अररिया, नवम्बर 11 -- मतदान को लेकर बॉर्डर पर दिन-रात ड्यूटी पर मुस्तैद हैं जवान भारतीय क्षेत्र में मतदान को लेकर 72 घंटे तक सील रहेगा सीमा सिकटी। एक संवाददाता विधान सभा चुनाव के मद्देनजर इंडो-नेपाल सीमा को 72 घंटों के लिए सील कर दिया गया है। शनिवार की संध्या पांच बजे से ही बोर्डर को सील कर दिया गया है। सीमा से आवाजाही पूर्ण रूपेण बंद रहेगी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों देशों के अधिकारियों ने यह फैसला लिया है। एंबुलेंस सेवा और शादी-विवाह के कार्यक्रम को प्रतिबंध की सूची से बाहर रखा गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सीमा की सुरक्षा, विशेष गश्ती तथा सघन जांच का निर्देश जारी किया गया है। नेपाल बॉर्डर को सील करने को लेकर भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच बैठक कर इस पर सहमति बनी है। यहां बता दें कि सिकटी विधान सभा क्षेत्र के सोनामनी ...