भागलपुर, अक्टूबर 25 -- पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ना केवल बिहार बल्कि समीपवर्ती झारखंड की पुलिस भी चौकस हो गई है। इसी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर हृदयकांत के निर्देश पर शुक्रवार को पीरपैंती थाना परिसर में अंतरराज्यीय पुलिस पदाधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ कहलगांव 2 पंकज कुमार ने की। बैठक में एसडीपीओ कहलगांव 1 कल्याण कुमार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, ईशीपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अलावा झारखंड के साहिबगंज के डीएसपी किशोर तिर्की, महगामा के डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, मेहरमा इंस्पेक्टर आर मिंज आदि ने विचार विमर्श किया। बैठक में विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण और अपराध मुक्त सम्पन्न कराने हेतु पूर्ण सहयोग करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक में अंतर जिला पुलि...