बांका, अक्टूबर 8 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। विधान सभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बेलहर थाना पर बांका, मुंगेर और जमुई जिले की संयुक्त सीमा से लगे थानों के थानाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जमुई जिले के झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने की। बैठक में विधाओं सभा चुनाव निष्पक्ष और शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई और रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया की चुनाव को लेकर बांका, मुंगेर और जमुई जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से लगे थानों के थानाध्यक्षों के सतह बैठक की गई। बैठक में संयुक्त सीमा पर पुख्ता सुरक्षा और जांच के इंतजाम को लेकर आपस में समन्वय बनाकर काम करने का निर्णय लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अंतरजिला सीमा पर दोनों जिलों की पुलिस द्वारा चौकसी बढ़ाई जाएगी, एस...