गोपालगंज, जून 7 -- मतदान केंद्र सत्यापन, बीएलओ प्रशिक्षण और सुरक्षा बल के ठहराव को लेकर दिए निर्देश मतदान केंद्रों का युक्तिकरण और सत्यापन से संबंधित रिपोर्ट समय सीमा में देने को कहा गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय भी बैठक में मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा। उन्होंने मतदान केंद्रों का 100 प्रतिशत सत्यापन कर निर्धारित प्रपत्र में 13 जून तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। मतदान केंद्रों का युक्तिकरण और सत्यापन से संबंधित रिपोर्ट सभी निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों क...