हल्द्वानी, अगस्त 8 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक राय ने शुक्रवार को तहसील सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किए जाने, मतदेय स्थलों के परिवर्तन व संशोधन पर चर्चा की। बताया कि विधानसभा चुनावों में वोटरों की सुविधा के लिए 1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों पर नए मतदान स्थल बनाए जाएंगे। जिले की पांच विधान सभाओं में 52 नए मतदान केन्द्र बनाए जाने के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। एडीएम ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा अनुसार ही नजदीकी स्थान पर मतदेय स्थल स्थापित हो और त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार हो इसके लिए प्रत्येक मतदेय स्थल के लिए बीएलए की नियुक्ति होना अनिवार्य है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वह शीघ्र ही मतदेय स्थल में...