हाजीपुर, सितम्बर 10 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला परिषद सभागार में मंगलवार को जिला स्तर पर 100 मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम संचालन एवं चुनाव संबंधी अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण नोडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनु कुमारी, प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी,मिल्की सिन्हा प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित रहीं। दोनों पदाधिकारियों के देखरेख में प्रशिक्षण संपन्न करवाया गया। सभी मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का हैंडस ऑन कराया गया और ईवीएम द्वारा मतदान के दिन किए जाने वाले सभी महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान भरे जाने वाले सभी फॉर्म्स, मॉक पोल एवं वास्तविक पोल के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की आवश्यक जानकारियां दी गईं। साथ ही आपसी समन्वय से कार्य दायित्व निर...