हाजीपुर, सितम्बर 24 -- भेद्यता मानचित्रण, विधि व्यवस्था एवं निर्वाचन प्रबंधन पर हुआ विमर्श हाजीपुर। नि.सं. जिला परिषद सभागार में मंगवालर को बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ग से कराने को लेकर आयोजन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में अहम बैठक हुई सभी विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित निर्वाचन तैयारी, भेद्यता मानचित्रण, विधि व्यवस्था एवं निर्वाचन प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई। साथ ही कार्यों की समन्वय बनाने पर विमर्श किया गया। बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।जिनमें अति संवेदनशील एवं भेद्य क्षेत्रों की पहचान एवं उनका मानचित्रण,विधि-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति एवं संभावित चुनौतियों का आंकलन,अवांछनीय तत्वों पर कड़ी निगरान...