अररिया, अक्टूबर 16 -- भरगामा। निज संवाददाता आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर भरगामा मे प्रशासन पूरी गंभीरता से अपनी चुनावी तैयारियों मे जुट गया है। इसी क्रम मे भरगामा प्रखंड क्षेत्र में सीमावर्ती सुपौल व मधेपुरा सीमा से सटे दो स्थानों पर चेक पोस्ट बनाकर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ हर आने जाने वालों पर नजर रख रही है । भरगामा पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अररिया-सुपौल एनएच 327 ई पर सोकेला मोड एवं सुपौल , मधेपुरा जिला के त्रिवेणीगंज और कुमारखंड प्रखंड सीमा के मध्यम खजूरी जेबीसी नहर के समीप खजूरी में चेक पोस्ट बनाया गया है । इस एनएच सड़क पर कुल दो चेक पोस्ट बनाया गया है। दोनों चेक पोस्टों पर पुलिस स्टेटिक निगरानी दर की तैनाती कर दी गई है। इधर थानेदार राजेश कुमार ने बताया पुलिस बल की उपलब्धता होते ही पूर्णिया सीमा से सेट स्थानों पर भी चेक...