सीवान, नवम्बर 9 -- सीवान। जिले में हाल ही में संपन्न हुए विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में आई बढ़ोतरी ने प्रशासन और राजनीतिक दलों दोनों को नई दिशा दी है। मतदाता जागरूकता अभियान के साथ-साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची के शुद्धिकरण का असर इस बार के मतदान में साफ दिखाई दिया। निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में एसआईआर प्रक्रिया के पहले 26 लाख नौ हजार 314 मतदाता आठों विधान सभा में दर्ज थे। जो संशोधन के बाद घटकर 23 लाख 67 हजार रह गए। यानी 2,21,714 मतदाताओं के नाम हटाए गए। जबकि एसआईआर के बाद 63,072 नए मतदाता सूची में जोड़े गए। इन बदलावों के बाद मतदाता सूची अधिक सटीक और अद्यतन बन गई। इसका सीधा प्रभाव मतदान प्रतिशत पर पड़ा। गौर करने वाली बात है कि पिछले चुनावों की तुलना में इस बार मतदान का रुझान अधिक सकारात्मक...