भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद जीतने वाले प्रत्याशियों को छोड़ अन्य प्रत्याशी मायूस भले ही हुए, पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है। हार के बावजूद कई प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बूथ वार मतों की समीक्षा करने में लगे हैं तो कोई आगे की लड़ाई लड़ने की तैयारी से पूर्व तीर्थयात्रा पर निकल गया है। एक प्रत्याशी लगातार सोशल मीडिया पर हार की भड़ास निकाल विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे मीम्स और रील को शेयर करने में लगा हुआ है तो कोई अपने क्षेत्र में पार्टी की शाख को मजबूत कर रहा है। गोपाल मंडल: गोपालपुर विधानसभा से चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गए हैं। लगातार विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग चल रहे म...