नवादा, जुलाई 14 -- नवादा, निज प्रतिनिधि। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक शहर के नवीन नगर मोहल्ला संघ के जिलाध्यक्ष राम जी प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी|इस बैठक में शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श किया गया। इनमें शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने, सेवा निरंतरता, नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति, विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण, स्थानांतरण जैसी समस्याओं से संबंधित मांगों का ज्ञापन जन प्रतिनिधियों को देने पर विचार किया गया। संघ को ओर से 19 जुलाई को संध्या 5:00 बजे मशाल जुलूस निकाला जाएगा। इसके साथ ही बैठक में 22 जुलाई को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम तय किया गया|जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी शिक्षकों को मशाल जुलूस एवं विधानसभा घेराव में शामिल होने की अपील की| मौके पर जिला कोषाध...