लखनऊ, अक्टूबर 13 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रदेश में एक नवंबर से लेसा में विद्युत वितरण के वर्टिकल सिस्टम का विरोध किया है। संघर्ष समिति के मुताबिक चार शहरों में यह व्यवस्था लागू है और सभी जगहों पर यह फेल साबित हुई है। संघर्ष समिति ने जब विधान सभा की प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष और मेरठ कैंट सीट से विधायक अमित अग्रवाल से बात की तो उन्होंने इस व्यवस्था पर सवाल खड़े किए और इसे वापस लेने की मांग की। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि अमित अग्रवाल ने कहा कि वर्टिकल रीस्ट्रक्चरिंग के बाद मेरठ की व्यवस्था पहले से खराब हो गई है। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को उन्होंने प्राक्कलन समिति की बैठक में वर्टिकल रीस्ट्रक्चरिंग का विरोध किया था। यह व्यवस्था उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। शैलेंद्र दुबे ने कहा कि पावर कॉरपोरेश...