किशनगंज, नवम्बर 9 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सुचारू एवं पारदर्शी संचालन को लेकर शनिवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति, किशनगंज में जोनल दंडाधिकारी-सह-सेक्टर पदाधिकारियों तथा संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों का मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मॉक ड्रिल के दौरान मतदान कार्यों में पारदर्शिता, सुरक्षा व्यवस्था एवं लॉजिस्टिक समन्वय से संबंधित बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। किशनगंज जिले में नियुक्त सभी मतदान कर्मियों को 09 नवम्बर 2025 (रविवार) को प्रात: 08:00 बजे से कृषि उत्पादन बाजार समिति, किशनगंज में नियुक्ति पत्र का ...