लखनऊ, जनवरी 22 -- गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल लखनऊ प्रमुख संवाददाता गणतंत्र दिवस परेड का गुरुवार की सुबह विधान भवन के सामने रिहर्सल हुआ। इस दौरान जहां बैंड पर देशभक्ति की धुन गूंजी तो वहीं, टुकड़ियों की कदमताल देखते बनती थी। इसी बीच धड़धड़ाती हुई बाइकों पर सवार जब होमगार्ड के जवान और महिला दस्ते का आना हुआ तो देखने वाले मंत्रमुग्ध हो गए। बाइकों पर पीछे सीढ़ी लगाकर संतुलन बनाते हुए महिला होमगार्ड का विशेष दस्ता हाथ में इंसास राइफल लिए हुए था। होमगार्ड के इस थंडरबोल्ट दस्ते में 29 बाइकें हैं। जिनमें 15 एफ 16 और शेष रॉयल एनफील्ड हैं। इस दस्ते का नेतृत्व कन्नौज के कमांडेंट मनोज कुमार शुक्ला और सह नेतृत्व लखनऊ के कंपनी कमांडर सचिन मिश्रा कर रहे हैं। परेड में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नौ राज्यों के 220 कलाकार शामिल हो रहे हैं। परेड में...