लखनऊ, जनवरी 26 -- विधान भवन पर राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली -राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस पर राजभवन में ध्वजारोहण किया लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को राजभवन में ध्वजारोहण किया। राजभवन में ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल ने विधान भवन पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली व परेड का अवलोकन किया। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने उपस्थित राजभवन के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए पांच सुरक्षाकर्मियों दिलीप कुमार, प्रमोद मिश्रा, नितिन कुमार, ऋतेश चौहान तथा करन सिंह यादव को पुलिस महानिदेशक का प्र...