कटिहार, मई 11 -- विधान पार्षद ने दो आरवाईएम कालेज में दो नव निर्मित भवन का उद्घाटन मनिहारी। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत रामेश्वर यादव महाविद्यालय मनिहारी में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल तथा विधान पार्षद डॉ. एनके यादव कोष से नव निर्मित दो भवन का दोनों विधान पार्षद ने फीताकाटकर उद्घाटन किया। दोनो अलग अलग कमरे का नौ लाख 96 हजार पांच सौ 51 रूपये कुल 19 लाख 93 हजार सात सौ दो रूपये से निर्माण कराया गया है। भवन के उद्घाटन के बाद कालेज कर्मियो तथा उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित करते हुए अशोक अग्रवाल ने सबसे पहले महाविद्यालय के नाम पर जमीन दाता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा की पूर्व के समय रामेश्वर यादव महाविद्यालय मनिहारी रेलवे के लीज की जमीन पर अवस्थित था। परंतु जमीन दाता ने बलदियाबाड़ी में कालेज के नाम पर जमीन दान देकर अपनी मानवता का परि...