सीवान, सितम्बर 6 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। विधान पार्षद विनोद जायसवाल ने शुक्रवार को देवरिया, लेरूआ ,पीपरा कला, महाराजगंज नगर पंचायत में विभिन्न पीसीसी सड़क का शिल्यानास किया। इस अवसर पर विनोद जायसवाल ने कहा कि जब राजनीति में कदम रखा तभी से यह तम्मन्ना रही कि जहां भी सड़क नहीं है, वहां सड़क बनाने का काम होगा। उन्होंने कहा कि विधान पार्षद मद से गांव से लेकर शहर तक में पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिससे लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जहां जहां सड़क की समस्या है, उसे दुर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़क के प्रति होती है जिससे आम आदमी लाभान्वित होता है। इस अवसर पर मुखिया आलोक सिंह, मनोज कुंवर, सुनील राय, राजद महासचिव अरविंद गुप्ता, रामू यादव, राकेश ...