लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधान परिषद में बुधवार को भाजपा के विजय बहादुर पाठक ने प्रदेश भर में उम्र पूरी कर चुके वाहनों को निष्प्रयोज्य घोषित करने का अभियान चलाए जाने की मांग की। श्री पाठक ने शून्यकाल में इस मामले को उठाते हुए कहा कि सड़क की सुरक्षा और पर्यावरण को सेहतमंद रखने के लिए एक तय सीमा में पुराने वाहनों को कबाड़ घोषित करने के नियम हैं। सरकारी वाहनों में यह लागू हो जा रहा है। निजी वाहनों के संबंध में वाहन स्वामियों को ही यह निर्णय लेना पड़ता है। पुराने वाहनों के ब्रेक फेल होने की वजह से भी अधिकांश दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। वहीं धुएं से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। इसलिए वाहनों की आयु तय की गई है। मुख्यमंत्री की विकासवादी सोच के कारण राज्य में एक्सप्रेसवे की झड़ी लग गई है। स्वाभाविक है कि बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर सड़क...