लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में अवैध खनन व ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान चलेगा। सरकार ने यह आश्वासन बुधवार को विधान परिषद में अलग-अलग सदस्यों के अवैध खनन व ओवर लोडिंग से जुड़े सवालों के जवाब में दिया। नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि टास्क फोर्स गठित की गई हैं। केशव प्रसाद ने कहा कि जो भी शिकायतें हैं, उनकी जांच बरसात के बाद मुख्यालय स्तर पर समिति गठित कर कराई जाएगी। समिति के सदस्य इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी भेंट कर वस्तुस्थिति की जानकारी करेंगे। साथ ही सदन को भरोसा दिलाया कि जहां भी गड़बड़ी मिली, वहां दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। यह भी कहा कि ओवर लोडिंग के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा ताकि सड़कें सुरक्षित रह सके। सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने मामले में मौजूदा व्यवस्था का रिव्यू कराने क...