लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधान परिषद में भाजपा के मुकेश शर्मा ने मंगलवार को लखनऊ स्थित मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्याकरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्रदेश भर के मंदिरों में सुविधाओं का विस्तार एवं सौन्दर्याकरण कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस क्रम में लखनऊ में राजाजीपुरम स्थित शीतला देवी मंदिर की महत्ता काफी अधिक है। यह मन्दिर स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के दूसरे जिलों के श्रद्धालुओं के भी आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। वहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्याकरण आवश्यक है। उन्होंने सरकार से अपील की कि इस लोकमहत्व के विषय पर संज्ञान लेते हुए शीतला देवी मंदिर में आवश्य...