लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधान परिषद में एडेड शिक्षकों की सेवा सुरक्षा के मुद्दे पर शिक्षक सदस्यों की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी से तीखी बहस हुई। शिक्षक सदस्य शिक्षा सेवा चयन आयोग की नियमावली में सेवा सुरक्षा का प्रावधान शामिल करने की मांग कर रहे थे। शिक्षक नेताओं का कहना था कि वे इससे जुड़े मुद्दे पूर्व में भी उठा चुके हैं लेकिन सरकार की ओर से हर बार केवल कोरा आश्वासन दे दिया जाता है। मंत्री उनके तर्कों से सहमत नहीं हुईं। इससे असंतुष्ट शिक्षक दल ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। शून्यकाल में कार्य स्थगन के तहत शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने शिक्षकों की सेवा सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में धारा 12, 18 और 21 शिक्षकों को सेवा सुरक्षा और प्रमोशन के लिए शामिल की गई ...