लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। विधान परिषद में सोमवार को सरकार ने एक बार फिर से स्पष्ट किया कि नई पेंशन योजना (एनपीएस) की वापसी का अब कहीं कोई प्रश्न ही नहीं उठता। साथ ही कहा कि नई पेंशन की यह व्यवस्था ही अब आगे भी जारी रहेगी। प्रश्नकाल में सपा सदस्य मान सिंह यादव ने इस बारे में सवाल किया था, जिसके जवाब में संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने यह जवाब दिया। मान सिंह ने सवाल किया था कि क्या पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार की तरफ से एक सितंबर से 15 सितंबर के बीच कोई निर्णय लिया गया है? इस पर सरकार की तरफ से जवाब आया कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया। मान सिंह ने कहा कि कई भाजपा शासित राज्यों में ही पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। यहां यूपी में कोई कर्मचारी नई पेंशन नहीं चाहता लेकिन सरकार उसे बेहतर बताकर उन पर क्यों थोप रही ह...