लखनऊ, फरवरी 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधान परिषद में सभापति के अनुरोध पर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने माध्यमिक स्कू्लों के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को पुरानी पेंशन दिए जाने पर विचार करने का आश्वासन दिया है। हालांकि कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत उठे इस मुद्दे पर यह कहते हुए कि इनकी नियुक्ति बतौर संविदा शिक्षक हुई थी। इनके समयोजन में भी यह शर्त थी कि संविदा काल का वित्तीय लाभ नहीं मिलेगा। सेवानिवृत्ति लाभ भी नहीं दिए जा सकते। यहां तक कह दिया कि पुरानी पेंशन की उनकी मांग स्वीकार करने योग्य नहीं है। लेकिन सदन में मौजूद कई शिक्षक नेताओं व अन्य सदस्यों द्वारा विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन की मांग किए जाने के बाद सभापति द्वारा सदन की इच्छा का ध्यान रखते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह करने बाद माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री न...