लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को पद्मश्री मिलने पर विधान परिषद की ओर से उन्हें बुधवार को बधाई प्रेषित किया गया। इस संबंध में भाजपा के अरुण पाठक ने श्री दीक्षित को बधाई का प्रस्ताव सदन में रखा, जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी। इस पर सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि हृदय नारायण दीक्षित इस सदन के भी सदस्य रहे हैं। सदन उनको उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...