लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधायक निधि से होने वाले कामों की गाइडलाइन में संशोधन के लिए विधायकों की समिति बनाई जाएगी। यह समिति जो सिफारिश करेगी, उसके अनुसार संशोधन किए जाएंगे। यह आश्वासन विधान परिषद में नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने दिया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने बुधवार को व्यवस्था के सवाल पर यह मुद्दा उठाया था। भाजपा सदस्य विजय बहादुर पाठक, शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी, नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव सहित कई सदस्यों का कहना था कि वे विधायक निधि से किसी काम का प्रस्ताव देते हैं तो उसे मंजूर होने में काफी समय भी लग जाते हैं। फाइल अधिकारियों और कर्मचरियों की टेबल पर पड़ी रहती हैं। विधायक निधि का उपभोग उसी वित्तीय वर्ष में हो जाना चाहिए। इसके लिए कोई समय सीमा निश्चित कर दी जाए। इस पर नेता सदन केशव प्रसाद मौ...