लखनऊ, फरवरी 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता ऐसे तदर्थ शिक्षक जिनके लिए कोर्ट और विभाग ने आदेश कर दिया है, वे जल्द नियमित होंगे। यह आश्वासन माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने शुक्रवार को विधान परिषद में दिया। शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कार्यस्थगन के तहत यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले गलत ढंग से तदर्थ शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। उसके बाद वे हाईकोर्ट गए। उनके पक्ष में हाईकोर्ट फैसला दे चुका है। अपर मुख्य सचिव भी आदेश कर चुके हैं लेकिन इन आदेशों पर अमल नहीं हो रहा। इस लचर व्यवस्था के कारण माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कोर्ट के भी दिशा-निर्देशों व आदेशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। इस पर भाजपा के श्रीचन्द्र शर्मा ने कहा कि इस मामले में कई विसंगतियां हैं, जिसे तत्काल दूर किए जाने की जरूरत...