लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर बुधवार को विधान परिषद में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने जमकर हंगामा किया। सपा के सदस्यों ने वेल में पहुंच कर नारेबाजी की और उसके बाद सदन से बहिर्गमन कर गए। सपा के सदस्य नेता सदन के जवाब से असंतुष्ट थे। दरअसल, नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने सपा द्वारा उठाए गए मुद्दे का जवाब देते हुए कहा कि आरक्षण के मामले में सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया रहा है, इसमे किसी भी तरह गड़बड़ी किसी भी दशा में नहीं होने दी जाएगी। अगर कहीं एक पद भी है, तो वहां भी आरक्षण की कोई चोरी नहीं होने दी जाएगी। श्री मौर्य ने कहा कि संविधान भी सुरक्षित है, आरक्षण भी सुरक्षित है। पिछड़े वर्गों के लिए 27 प्रतिशत, अनूसूचित जाति के लिए 21 प्रतिशत, अनुसूचित जन जाति के लिए 2 प्रतिशत और गरीब सवर्ण...