लखनऊ, दिसम्बर 23 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। विधान परिषद में मंगलवार को स्कूलों की महिला शौचालयों की साफ-सफाई का मुद्दा उठा। नियम 110 के तहत भाजपा के विजय बहादुर पाठक ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि प्रदेश भर के विद्यालयों में साफ-सफाई विशेषकर महिला शौचालयों में सफाई की व्यवस्था कतई ठीक नहीं है। उन्होंने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने अथवा वक्तव्य दिलाए जाने की मांग की। विजय बहादुर ने कहा कि प्रदेश के स्कूल कालेज में फैली गंदगी एक गम्भीर समस्या है। जिसके कारण शिक्षारत छात्रों के स्वास्थ्य और पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ता है। स्कूल कालेजों के शौचालयों में समुचित सफाई न होने के कारण स्थिति गम्भीर है। प्रदेश के कई स्थानों पर शौचालयों में पानी साबुन तक का अभाव रहता है। राजधानी लखनऊ में तो कई कालेज के छात्र-छात्राएं बुनियादी जरूरतों के लिए तरस ...