लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। विधान परिषद में शुक्रवार को चाइनीज मांझे पर तत्काल प्रतिबन्ध की मांग उठी, जिसे सभापति ने सरकार को आवश्यक कार्यवाही के लिए संदर्भित कर दिया। सदन में भाजपा सदस्य विजय बहादुर पाठक ने चीनी मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं का उल्लेख कर इसकी बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। श्री पाठक ने इस मसले को उठाते हुए कहा कि बीते 25 फरवरी को उन्होंने प्रदेश में प्रतिबन्धित चीनी मांझे की खुलेआम बिक्री को पूरी तरह प्रतिबन्धित करने की मांग की थी। सदन और सरकार के संज्ञान में लाने के बाद भी चीनी मांझे की बिक्री लगातार प्रदेश में हो रही है। लोग चीनी मांजे का शिकार हो काल कवलित भी हो रहे हैं। मकर संक्रांति का त्यौहार आने वाला है और उस दिन व उसके आसपास के दिनों में पतंग उड़ाने की परम्परा है, इसकी मांग भी बढ़ जाती है। अत: जन...