लखनऊ, दिसम्बर 23 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। विधान परिषद से लम्बे समय बाद मंगलवार को शिक्षक दल ने किसी मुद्दे पर असंतुष्ट होकर सदन से बहिर्गमन किया। शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने प्रदेश में शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाये जाने का मुद्दा उठाया। कहा कि प्रदेश के राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों ने एनपीएस नई पेंशन स्कीम को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। फिर भी राज्य सरकार शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रति संवेदनहीन एवं उदासीन बनी हुई है। सेवानिवृति के बाद बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन थी, जिसको लेकर सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास का ढ़िढोरा पीटने वाली सरकार से केवल निराशा हाथ लगी है। जवाब में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि वर्तमान में सरकार का पुरानी पेंशन लागू किए जाने का कोई विचार नहीं है...