लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में शिक्षकों की नियुक्तियों में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच होगी। भाजपा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह के सवाल पर सरकार ने विधान परिषद में यह आश्वासन दिया है। दरअसल, देवेंद्र प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय में मनोवैज्ञान विभाग में हुई नियुक्तियों का ब्योरा मांगा था। इस पर सरकार ने ब्योरा रखा। देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मेरी सुनिश्चित जानकारी है कि इन नियुक्तियों में धांधली हुई है। पैसा लेकर कम मेरिट वाले लोगों की नियुक्तियां की गई हैं। आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया गया। अयोग्यों को भर्ती किया गया और योग्य अभ्यर्थियों को किनारे कर दिया गया। जवाब में नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोई भी गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच कराई जाएगी। आरक्षण का पालन नहीं हुआ तो इस...