लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश के देवीपाटन, चित्रकूट एवं अलीगढ़ मंडल में माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। विधान परिषद में बुधवार को सभापति के निर्देश के बाद नेता सदन ने इस प्रकरण के शीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया है। दरअसल शून्यकाल में शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रपाठी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि तीनों मंडलों की स्थापना के दो दशक से अधिक समय बीत चुके है। इस दौरान सभी विभागों के मंडल स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती भी हो चुकी है और कार्यालय भी काम करने लगे हैं लेकिन आज तक माध्यमिक शिक्षा विभाग के न तो मंडलीय अधिकारियों की तैनाती की गई है और न ही मंडलीय कार्यलय ही खोला जा सका है। इससे इन तीनों मंडल के अन्तर्गत आने वाले जिलों के माध्यमिक शिक्षा से जुड़े शिक्षक एवं शिक...