हापुड़, अक्टूबर 1 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक नवंबर-2025 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों केडी-नोवा पुनरीक्षण के संबंध में मेरठ मंडलायुक्त ने सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है। इसमें विधान परिषद स्नातक व शिक्षा क्षेत्र की मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के नियम-31 (3) के अंतर्गत सार्वजनिक नोटिस 30 सितंबर को जारी की गई। फार्म-18 या 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि, जैसी स्थिति हो अवधि 6 नवंबर, पांडुलिपियों की तैयारी और आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण 20 नवंबर को किया जाएगा। निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन...