पटना, जुलाई 22 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विधान परिषद सदस्यों के कैशलेस इलाज की व्यवस्था की प्रक्रिया चल रही है। अगले 20 दिनों में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। विधान परिषद की पहली पाली में मंगलवार को निर्दलीय एमएलसी महेश्वर सिंह के प्रस्ताव पर मंत्री ने यह जानकारी दी। महेश्वर सिंह ने कहा कि परिषद के सदस्यों और पूर्व सदस्यों को इलाज एवं इलाज पर हुए व्यय की प्रतिपूर्ति में कठिनाई हो रही है। मार्च महीने में भी यह मुद्दा उठा था। तब सरकार ने सकारात्मक जवाब दिया था। अब तक इसे लागू नहीं किया जा सका है। पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया। इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस संबंध में वित्त मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री के साथ बैठक हो चुकी है। इस संबंध में निर्णय लिया जा चुका है। अगले 20 दिनों के ...