शामली, अक्टूबर 4 -- आगामी विधानपरिषद शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। जनपद शामली में मेरठ खंड स्नातक और खंड शिक्षक चुनाव के लिए जिले में मतदान केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया है। जनपद में शिक्षक सीट के लिए छह और स्नातक सीट के लिए 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 5 खण्ड स्नातक एवं 6 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का नए सिरे से पुनरीक्षण कार्य शुरू हो चुका है। इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए सदस्यों का कार्यकाल 6 दिसंबर 2026 को समाप्त हो रहा है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता बनने के लिए सूची में नाम शामिल कराने के लिए एक नवंबर से पहले राज्य के माध्यमिक स्तर के शैक्षिक संस्थानों में विगत 6 वर्षों में 3 वर्ष से शिक्षण कार्य का अनुभव होने की शर्त पूरी करनी ...