पटना, जुलाई 23 -- विधान परिषद में गुरुवार को दूसरी पाली मात्र 15 मिनट ही चल सकी। भोजनावकाश के बाद 2 बज कर 30 मिनट पर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के विरोध में नारेबाजी करते हुए बेल में पहुंच गए। विपक्षी सदस्यों के हल्ला-हंगामा के बीच बिहार हिन्दू धार्मिक न्यास (संशोधन) विधेयक 2025 सहित 6 विधेयक पारित किए गए। इसके बाद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही गुरुवार 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होते ही राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर सरकार वोटबंदी लागू कर रही है। देश का कोई भी नागरिक जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं, वे मतदान के हकदार है। लेकिन उन्हें एसआईआर के नाम पर मतदान से वंचित किया जा रहा है। एसआईआर कराना ही था...