मैनपुरी, नवम्बर 5 -- मध्यांचल अधिवक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सौरभ यादव एडवाकेट ने कहा कि वकीलों के लिए विधान परिषद में भी शिक्षकों की तरह सीटें आरक्षित की जानी चाहिए। प्रदेश में वकीलों के साथ आए दिन कहीं न कहीं घटनाएं हो रही हैं। सरकार को वकीलों की सुरक्षा के लिए शीघ्र ही अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करना चाहिए। संयोजक बुधवार को स्टेशन रोड पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन से लेकर आज तक समाज को बचाने के लिए हर आंदोलन में अधिवक्ताओं ने अपनी भूमिका निभाई है। समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने का काम अधिवक्ता समाज ही करता है। आज सबसे ज्यादा उपेक्षित अधिवक्ता समाज ही है। अधिवक्ताओं की समस्याओं का निदान नहीं किया जाता है। आज अधिवक्ताओं का सम्मान और स्वाभिमान सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि आज अधिवक्ताओं के साथ ...