लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधान परिषद में पहले दिन कार्यसूची के सारे मदों को ही निपटाया गया। इससे पहले सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने सदन के 18 फरवरी से 5 मार्च तक के तिथिवार कार्यक्रम के संबंध में कार्य-परामर्शदात्री समिति की संस्तुतियों को सदन की मेज पर रखा। उक्त सभी कार्यक्रमों पर सदन की सहमति के पश्चात सभापति ने राज्यपाल के अभिभाषण को सदन की मेज पर रखा। तत्पश्चात् विधान परिषद् के प्रमुख सचिव डा. राजेश सिंह ने प्रदेश के पिछले वर्ष 2024 में क्रमशः पंद्रहवें से लेकर छब्बीसवें तक बने अधिनियमों की घोषणा की। इस दौरान भाजपा सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने व्यवस्था का प्रश्न उठाना चाहा लेकिन सभापति ने इसकी अनुमति न देकर सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...