बेगुसराय, मार्च 8 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। गढ़हरा परिक्षेत्र में एक भी उच्च विद्यालय नहीं होने के कारण प्रति वर्ष इस क्षेत्र के आम गरीब माध्यम वर्ग के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए विधान पार्षद डॉ उर्मिला ठाकुर ने गढ़हरा में हाई स्कूल नहीं होने के मामले को बिहार विधान परिषद में उठाया। इसके लिए समाजसेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा, कुमार विनीताभ, उपाध्यक्ष दानिश महबूब, सुरेन्द्र कुमार, शिवजी कुमार आदि ने डॉ. उर्मिला ठाकुर को साधुवाद दिया है। बताया गया है कि करीब एक लाख की आबादी वाले गढ़हरा क्षेत्र की दोनों पंचायत मिलाकर एक भी उच्च विद्यालय नहीं होना दुखद है। पिछले तीन साल से स्थानीय समाजसेवा संघर्ष समिति के बैनर तले अनेक बार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक,...