बस्ती, जुलाई 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों को मर्जर किये जाने का आदेश वापस लिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि सरकार पर दबाव बनवाया जाए कि परिषदीय स्कूलों को मर्जर किए जाने का आदेश वापस ले। एमएलसी देवेन्द्र प्रताप ने कहा कि इस मामले को सदन में पूरी मजबूती से उठाया जाएगा। ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को बंद कर अध्यापकों के पदों को समाप्त किया जा रहा है, जिससे भविष्य में शिक्षकों की भर्ती न करनी पड़े। सरकार के इस नीति से प्रदेश के कई जनपदों में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक सरप्लस होते जा रहे हैं। यह खतरनाक स्थिति है और आने वाली पीढ़ी को शायद ही परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक के रूप में ...