सहारनपुर, दिसम्बर 9 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) के पदाधिकारियों ने को जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विधान परिषद की दो दिसंबर को प्रकाशित मतदाता सूची में पाई गई त्रुटियों के निस्तारण की मांग की। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश चौहान के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षक संघ ने आरोप लगाया कि प्रकाशित मतदाता सूची में कई शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों के नाम शामिल ही नहीं किए गए हैं, जबकि उन्होंने समय पर अपने मतदाता फार्म निर्धारित अवधि में जमा कर दिए थे। इसके अलावा सूची में कई शिक्षकों के नाम और पते त्रुटिपूर्ण छपे हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि शिक्षकों के नाम के सामने उनके विद्यालय का नाम उल्लेखित न होने के कारण यह निर्धारित करना मुश्किल हो रहा है कि कौन शिक्षक मतदान के लिए पात्र है और कौ...