पटना, सितम्बर 22 -- बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने विधान परिषद् उप भवन में मातृत्व पालनाघर का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत विधान परिषद में 78वें पालनाघर की शुरुआत की गई। इस मौके पर सभापति ने कहा कि इसका उद्देश्य विधान परिषद् सचिवालय में महिला कर्मियों के बच्चों को एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण प्रदान करना है। सभापति ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना की सराहना की और कहा कि यह योजना महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पालनाघर का संचालन महिला एवं बाल विकास निगम करेगा। मौके पर उप सभापति प्रो. (डॉ.) राम वचन राय, समाज कल्याण सचिव बंदना प्रेयषी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...