मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विधान परिषद के उपसचिव मिथिलेश कुमार ने बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों से विश्वविद्यालय में किताब खरीद का ब्योरा मांगा है। इसके लिए उपसचिव ने कुलपतियों को पत्र लिखा है। उपसचिव ने पत्र में पिछले दिनों आई शिक्षा समिति का भी उल्लेख किया है और कहा है कि विश्वविद्यालयों में सक्षम निकायों से पास होकर वित्तीय काम हो रहे हैं नहीं, इसकी जानकारी ली जा रही है। उपसचिव ने कुलपति को मांगी गई जानकारी एक हफ्ते में भेजने को कहा है। उपसचिव ने किताब खरीद के अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 में विवि की आंतरिक आय से कितना पैसा आया और कितना खर्च हुआ, इसका भी हिसाब मांगा है। अंतरिक स्त्रोत के साथ बाह्य स्त्रोत से कितनी आय हुई, इसकी भी जानकारी मांगी है। विश्वविद्यालयों में चलने वाले सेल्फ फाइनांस के तहत कोर्स...