मैनपुरी, सितम्बर 29 -- यूपी विधान परिषद के लिए आगरा खंड शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण संबंधी बैठक आयोजित की गई। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि पुनरीक्षण कार्य आज 30 सितंबर से प्रारंभ होगा, जिसकी अर्ह तिथि 01 नवंबर 2025 होगी। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकरण के लिए व्यक्ति को अर्ह तिथि से कम से कम तीन वर्ष पूर्व किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष डिग्री धारक होना आवश्यक है। डिग्री/डिप्लोमा की मूल प्रति अथवा विधिवत सत्यापित प्रति प्रस्तुत करनी होगी। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पात्रता में अर्ह तिथि से पूर्ववर्ती छह वर्षों में कम से कम तीन वर्ष पूर्णकालिक अध्यापन कार्य अनिवार्य होगा। यह अध्यापन एक या अधिक संस्थानों में हो सकता है, किन्तु सभी संस्थान राज्य सरकार द...