मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली जिले के आवेदक अपने सामान्य निवास स्थान के आधार पर आवेदन करेंगे। 30 सितंबर से आम सूचना का प्रकाशन होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रमों के तहत आम सूचना निर्गत की जाएगी। निर्वाचन प्रक्रिया की अधिसूचना के अनुसार, निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराने के इच्छुक आवेदक प्रपत्र 18 (स्नातक निर्वाचक हेतु) एवं प्रपत्र 19 (शिक्षक निर्वाचक हेतु) में आवेदन कर सके हैं। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर होगी। निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 25 नवंबर को होगा। दावा एवं आपत्ति 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक तथा दावा एवं आपत्ति का निष्पादन, पूरक न...