लखनऊ, मई 2 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। विधान परिषद सचिवालय में अब वित्तीय अधिकार प्रमुख सचिव डा. राजेश सिंह को मिल गए हैं। यह बदलाव परिषद सचिवालय में विशेष सचिव व वित्त नियंत्रक शिवेंद्र सिंह के 30 जून को सेवानिवृत्त होने के चलते हुआ है। इस संबंध में प्रमुख सचिव डा. राजेश सिंह ने स्टेट बैंक की राजकीय व्यवसायिक शाखा के प्रबंधक को शुक्रवार को पत्र भेज दिया। अब विधान परिषद सचिवालय से जुड़े समस्त बिल व बाउचर पर प्रमुख सचिव ही हस्ताक्षर करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...