बरेली, जनवरी 14 -- मीरगंज, संवाददाता। फतेहगंज पश्चिमी के व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल के शिकायती प्रार्थना पत्र को विधान परिषद के सभापति ने संसदीय एवं सद्भाव समिति को संदर्भित किया है। परिषद के उप सचिव ने नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव से जांच कराकर दो सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराने को कहा है। फतेहगंज पश्चिमी के व्यापारी एवं भाजपा नेता आशीष अग्रवाल और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के बीच का विवाद तूल पकड़ने लगा है। आशीष अग्रवाल ने बीत दिनों इसकी शिकायत विधान परिषद के सभापति से की थी। सभापति ने प्रकरण को बीते आठ जनवरी को स्वीकार कर संसदीय एवं सद्भाव समिति को संदर्भित कर दिया। विधान परिषद के उप सचिव धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने 13 जनवरी को नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेज कर आशीष अग्रवाल के प्रार्थनापत्र के बिन्दुओं जांच कराकर सचिव...