प्रयागराज, जून 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए स्टीमेट जमा कर दिया है, इसके बाद भी अब तक सैकड़ों स्कूलों में विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ। मंगलवार को शिक्षा के व्यवसायीकरण की जांच करने के लिए विधान परिषद की टीम के सामने जब यह मामला आया तो सभापति ने नाराजगी जाहिर की। सदस्यों ने अफसरों को निर्देश दिया कि दोनों विभागों में बात कराकर काम कराएं। इस दौरान कोचिंग संस्थानों पर मनमानी फीस वसूली के लिए लगाम लगाने के भी निर्देश दिए गए। विधान परिषद की टीम ने मंगलवार को प्रयागराज और प्रतापगढ़ के अफसरों के साथ बैठक की। एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इंजीनियरिंग-मैनेजमेंट-डिप्लोमा-आईटीआई कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए दुर्घटना की स्थिति में क्षतिपूर्ति के लिए उनके व अ...