लखनऊ, अप्रैल 10 -- जांच के लिए छह अधिकारियों की कमेटी बनायी गयी, फर्जी रजिस्ट्री के बाद नक्शा भी पास हो गया लखनऊ। प्रमुख संवाददाता विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक समिति ने खुद एलडीए की फर्जी रजिस्ट्री पकड़ी। गोमतीनगर योजना के विनम्रखण्ड के एक भूखण्ड की फर्जी रजिस्ट्री करायी गयी। संसदीय समिति को मिले दस्तावेजों में रजिस्ट्री फर्जी मिली है। अब समिति की बैठक में 27 मार्च 20223 को इस चर्चा हुई। एलडीए ने भी समिति को बताया कि प्रथम दृष्टया फर्जी रजिस्ट्री है। ऐसे में अब एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इसकी विस्तृत जांच के छह अधिकारियों की कमेटी बना दी है। संसदीय समिति की बैठक में फर्जी रजिस्ट्री के प्रकरण पर सुनवायी हुई। बैठक में शामिल एलडीए अधिकारियों ने समिति को बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में इसकी रजिस्ट्री फर्जी है। इसका नक्शा भी पास हो ...