अमरोहा, नवम्बर 14 -- अमरोहा, संवाददाता। विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति डॉ.रतन पाल सिंह के सभापतित्व में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सदस्य विधान परिषद डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त, विजय बहादुर पाठक, गोपाल अंजान, डीएम निधि गुप्ता, एसपी अमित कुमार आनंद समेत अमरोहा व संभल जिले के अधिकारी मौजूद रहे। सभापति एवं सदस्यों द्वारा बैठक में प्रस्तावित बिंदुओं के बारे में प्रस्तुतीकरण के लिए डीएम की सराहना की गई। बैठक में रिटायर पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के भुगतान की स्थिति के बारे में विभागवार जानकारी प्राप्त की गई। सभापति ने कहा कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कराएं। सेवानिवृत्ति एवं मृतक कार्मिकों के देयकों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी के देयकों का भुगतान समय स...